चित्तौड़गढ़ NH-48 पर तेज रफ्तार SUV ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार ससुर और दामाद की हुई मौत

चित्तौड़गढ़ NH-48 पर तेज रफ्तार SUV ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार ससुर और दामाद की हुई मौत

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. चित्तौड़गढ़ NH-48 पर तेज रफ्तार SUV ने बाइक को टक्कर मारी. हादसे में बाइक सवार ससुर और दामाद की मौत हो गई. ससुर श्यामदास और दामाद गोपाल वैष्णव की मौके पर मौत हुई. 

सादी गांव से सामाजिक कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ शामिल होने जा रहे थे. टक्कर के बाद डिवाइडर पर बेकाबू कार चढ़ गई, बाइक सवारों को 10 फीट दूर फेंक दिया. गंगरार पुलिस ने कार जब्त कर जांच शुरू कर दी है, आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है.

भीलवाड़ा में सड़क हादसा 
-चित्तौड़गढ़ NH-48 पर तेज रफ्तार SUV ने बाइक को मारी टक्कर
-हादसे में बाइक सवार ससुर और दामाद की हुई मौत 
-ससुर श्यामदास और दामाद गोपाल वैष्णव की मौके पर हुई मौत
-सादी गांव से सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे चित्तौड़गढ़ 
-टक्कर के बाद डिवाइडर पर चढ़ी बेकाबू कार,बाइक सवारों को 10 फीट दूर फेंका
-गंगरार पुलिस ने कार जब्त कर शुरू की जांच, आरोपी चालक मौके से फरार