जयपुर: भिवाड़ी में डकैती और मर्डर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिफ्टी सीएम सचिन पायलट ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. आपको बता दें कि शुक्रवार को कमलेश ज्वैलर्स की दुकान पर डकैती का मामला सामने आया है. घटना में कमलेश ज्वैलर्स के मालिक जयसिंह उर्फ जस्सू की मौत हुई. घटना में गंभीर घायल जयसिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. इस बड़ी घटना के बाद शहर के व्यापारी वर्ग में रोष है.
भिवाड़ी में हुई डकैती एवं हत्या की घटना बेहद गंभीर एवं राज्य सरकार के माथे पर कलंक के समान है। इस घटना को लेकर एडीजी क्राइम एवं आईजी रेंज से बात कर जानकारी ली। यहां डकैतों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी एवं दूसरे व्यापारी घायल हैं। यह घटना राज्य में लगातार बिगड़ती जा…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 23, 2024
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान देते हुए कहा कि भिवाड़ी में हुई डकैती एवं हत्या की घटना बेहद गंभीर है. यह घटना राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है. गहलोत ने घटना को लेकर एडीजी क्राइम एवं आईजी रेंज से बात कर जानकारी ली. डकैतों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी वहीं दूसरा व्यापारी घायल हुआ.
भिवाड़ी घटना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बयान देते हुए कहा कि एक तरफ भिवाड़ी में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर पकड़ा गया. दूसरी ओर खुलेआम डकैती की वारदात के दौरान शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह स्थिति बहुत भयावह व चिंताजनक,अपराधी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे. अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं.
एक तरफ भिवाड़ी में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर पकड़ा गया है तो दूसरी ओर वहीं आज शाम ज्वेलरी शॉप पर खुलेआम डकैती की वारदात के दौरान शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह स्थिति बहुत भयावह व चिंताजनक है।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) August 23, 2024
अपराधी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं…
आपको बता दें कि शुक्रवार देर शाम भिवाड़ी में ज्वेलरी शॉप में डकैती और हत्या की वारदात हुई. ज्वेलरी शोरूम में डकैती करने पहुंचे 5 बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम मालिक जयसिंह सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं ज्वेलर का भाई गाेली लगने से गंभीर घायल हो गया. बदमाशों से मारपीट में 3 अन्य लोग भी घायल हो गए. बाद में जब एक परिजन आया तो बदमाशों से उसकी लड़ाई हुई. इस दौरान घायल स्टॉफ ने भी लड़ाई लड़ी. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस की ओर से अब बदमाशों की तलाश की जा रही है.