दौसाः दौसा के पापड़दा थाना पुलिस और साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई की है. युवती के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है. घर के समीप ही मृत अवस्था में युवती मिली थी. प्रेम-प्रसंग के चलते मौत के घाट उतारा गया था.
ऐसे में मामले में आरोपी जितेन्द्र मीना, लोकेश मीना और दीपक मीना को गिरफ्तार किया गया है. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का अंदेशा जताया था.
#Dausa: पापड़दा थाना पुलिस और साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) December 5, 2024
युवती के ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, घर के समीप ही मृत अवस्था में मिली थी युवती, प्रेम-प्रसंग के चलते उतारा मौत के घाट...#CrimeNews #RajasthanWithFirstIndia @DausaPolice pic.twitter.com/782GzCryVT