जयपुर: प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने बड़ी कार्रवाई की है! चार टेक्सटाइल यूनिट पर मशीनरी व प्लांट सीज किए है. एमएस डायर्स, लक्ष्मी प्रिंट्स, श्रीराम फिनिशिंग सेंटर, श्रीराम फिनिशिंग चारों टेक्सटाइल यूनिट अनट्रीटेड पानी छोड़ रही थी.
चंदलाई झील में अनट्रीटेड वेस्ट वाटर छोड़ रही थी. प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने पहले नोटिस दिया था. कल चारों टेक्सटाइल यूनिट्स को क्लोजर इशू किया था.
#Jaipur: प्रदूषण नियंत्रण मंडल की बड़ी कार्रवाई !
— First India News (@1stIndiaNews) October 20, 2023
चार टेक्सटाइल यूनिट पर मशीनरी व प्लांट किए सीज, एमएस डायर्स, लक्ष्मी प्रिंट्स, श्रीराम फिनिशिंग सेंटर, श्रीराम फिनिशिंग, चारों टेक्सटाइल यूनिट...#RajasthanWithFirstIndia @RSPCB_official @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki… pic.twitter.com/bJWgl99A78
इसके बाद डिस्कॉम ने चारों यूनिट के कनेक्शन काट दिए थे. आज प्रदूषण नियंत्रण मंडल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मशीनरी और प्लांट को सीज किया है.