जयपुरः सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. SOG ने देर रात को RPSC के पूर्व सदस्य रामू राईका को गिरफ्तार किया है. SOG ने राईका से 5 घंटे पूछताछ भी की. और लंबी पूछताछ के बाद SOG ने गिरफ्तार किया.
राईका 4 जुलाई 2018 से जुलाई 2022 तक RPSC सदस्य रहे है. शनिवार को रामू राईका की बेटा-बेटी को भी गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ में रामू राईका का नाम सामने आया था. पेपर लीक मामले में SOG अब तक 63 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
लेकिन रामू राईका की गिरफ्तारी को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. फिलहाल राईका से पूछताछ की जाएगी.
#Jaipur: सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) September 2, 2024
SOG ने देर रात को RPSC के पूर्व सदस्य रामू राईका किया गिरफ्तार, SOG ने राईका से 5 घंटे पूछताछ भी की SOG ने...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/Dtz2khsksx