Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी चार हजार से ज्यादा की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी चार हजार से ज्यादा की रिश्वत लेते गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ग्राम पंचायत नारेला के ग्राम विकास अधिकारी संदीप सिपानी को 4 हजार 2 सौ रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

चित्तौड़गढ़ की एसीबी को ठेकेदार देवीलाल गुर्जर ने शिकायत दी थी कि गांव नारेला में किए सरकारी कामों के बिल पास करने की एवज में ग्राम विकास अधिकारी संदीप सिपानी 6 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है, जबकि ग्राम विकास अधिकारी संदीप सिपानी निर्माण कार्यों के बिल पास करने की एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत राशि पहले ही ले चुका है, अब ग्राम विकास अधिकारी संदीप सिपानी ऑडिट और समायोजन के नाम पर 2 प्रतिशत के हिसाब से 6 हजार रुपये और मांग रहा है, 

एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन कराने के साथ ही आज एसीबी की एडिशनल एसपी कैलाश सिंह सांदू के नेतृत्व में टीम ने आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को 4 हजार 2 सौ रुपये की रिश्वत लेते चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, आरोपी ग्राम विकास अधिकारी संदीप सिपानी ने ठेकेदार से शेष 18 सौ रुपये की राशि का एक जेसीबी से काम कराने का फर्जी बिल भी लिया था, फर्जी बिल को भी एसीबी की टीम ने आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया है,

फिलहाल एसीबी के एडिशनल एसपी कैलाश सिंह सांदू के नेतृत्व में टीम आरोपी से ग्राम विकास अधिकारी संदीप सिपानी से पूछताछ कर रही है, एसीबी कल आरोपी को विशेष न्यायालय एसीबी उदयपुर में पेश करेगी .