नई दिल्लीः भारत और सऊदी अरब के बीच बड़ी डिफेंस डील हुई है. इसके तहत सऊदी अरब सरकार भारत से तोप के गोले खरीदेगी. सऊदी अरब ने रियाद डिफेंस एक्सपो के दौरान भारत से 155एमएम तोपखाने के गोले की खरीद को लेकर बड़ा समझौता किया है.
समझौते के अनुसार भारतीय रक्षा निर्माता म्युनिशंस इंडिया लि. (MIL) को कांट्रैक्ट दिया गया है. 155mm तोपखाने के लिए गोले खरीदने का दोनों देशों के बीच सौदा हुआ है. इससे पहले सऊदी अरब पाकिस्तान से गोले खरीदता रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सऊदी अरब ने भारत से किया 22.5 करोड़ डॉलर का सौदा हुआ है.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से 2017 और 2019 में संयुक्त अरब अमीरात ने भी क्रमश 40,000 और 50,000 155 मिमी तोपखाने के गोले खरीदे थे. 2017 में ऑर्डर का मूल्य लगभग 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर और 2019 में 46 मिलियन अमेरिकी डॉलर था.
बता दें कि भारत-सऊदी अरब के बीच करार पाकिस्तान के लिए झटका क्योंकि सऊदी अरब अब तक डिफेंस डील के लिए अमेरिका के अलावा पाकिस्तान पर निर्भर रहा है. यह भारत के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड या उसके उत्तराधिकारी कंपनियों के लिए अब तक का सबसे बड़ा ज्ञात ऑर्डर है.