घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बड़ा तोहफा, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया ऐलान, मिलेगी पुरस्कार राशि

घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बड़ा तोहफा, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया ऐलान, मिलेगी पुरस्कार राशि

नई दिल्लीः घरेलू क्रिकेट में प्लेयरों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. बीसीसीआई सचिन जय शाह ने घरेलू क्रिकेट को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अब बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम के तहत महिला, जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट और सीनियर पुरुषों के लिए विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि देगी. 

जिसको लेकर जय शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हम अपने घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम के तहत सभी महिला और जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि शुरू कर रहे है. इसके अतिरिक्त, सीनियर पुरुषों के लिए विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच के लिए पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. 

उत्कृष्ट प्रदर्शन की होगी पहचानः 
उन्होंने इस पहल का उद्देश्य बताते हुए कहा कि घरेलू सर्किट में उत्कृष्ट प्रदर्शन को पहचानना और पुरस्कृत करना है. इस प्रयास में उनके अटूट समर्थन के लिए एपेक्स काउंसिल को हार्दिक धन्यवाद. साथ मिलकर, हम अपने क्रिकेटरों के लिए अधिक फायदेमंद माहौल तैयार कर रहे है. 

बता दें कि इसके बाद घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों का उत्साह अधिक देखने को मिल सकता है. प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि दिए जाने पर उत्कृष्ट प्रदर्शन भी सबके सामने प्रदर्शित होगा.