UDH सेवा के अभियंताओं के लिए बड़ी खबर, मौजूदा पदों में 199 नए पदों की बढ़ोतरी की गई 

जयपुर: UDH सेवा के अभियंताओं के लिए बड़ी खबर मिल रही है. UDH सेवा के अभियांत्रिकी संवर्ग के पदों में बढ़ोतरी होगी. मौजूदा पदों में 199 नए पदों की बढ़ोतरी की गई है. कुल पदों की संख्या 1205 से बढ़कर 1404 की गई. UDH सेवा के कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू को वित्त विभाग ने मंजूरी दी. अभियांत्रिकी संवर्ग के कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू को मंजूरी दी. नगरीय विकास विभाग जल्द आदेश जारी करेगा.

UDH सेवा के अभियांत्रिकी संवर्ग के कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू को मंजूरी दी. राज्य के वित्त विभाग की ओर से मंजूरी दी गई. नगरीय विकास विभाग जल्द इस बारे में आदेश जारी करेगा. जेडीए में स्वीकृत पदों में JDA सेवा के पद भी शामिल किए. कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू में जेडीए सेवा के इन 35 पदों को शामिल किया है. JDA में इन 35 पदों का अलग से कैडर स्ट्रेंथ रहेगा. इन पदों पर वर्तमान में कार्यरत अभियंताओं की पदोन्नति भी अलग से होगी. लेकिन अभियंताओं की पदोन्नति या सेवानिवृत्ति के बाद जब भी पद खाली होंगे. तो ये पद UDH की कैडर स्ट्रेंथ में पदोन्नति के लिए शामिल होंगे. मतलब इन पदों पर UDH सेवा के अभियंताओं की पदोन्नति हो सकेगी.

UDH सेवा के अभियांत्रिकी संवर्ग का कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू पर मंजूरी दी गई. राज्य के वित्त विभाग ने कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू को मंजूरी दी. जयपुर विकास प्राधिकरण और उदयपुर विकास प्राधिकरण के लिए नए पद स्वीकृत किए गए हैं. जयपुर विकास प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार में बढ़ोतरी के चलते 31 और उदयपुर विकास प्राधिकरण के रीजन में बढ़ोतरी के कारण 17 पद स्वीकृत किए. ये सभी पद UDH सेवा के अभियांत्रिकी संवर्ग के कैडर स्ट्रेंथ में शामिल किए हैं.