सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर से बड़ी खबर मिल रही है. मछली पकड़ने गए चाचा-भतीजे की पानी में डूबने से मौत हो गई. चाचा-भतीजा कल दोपहर बिलोली बनास नदी में मछली पकड़ने गए थे. देर शाम तक घर नहीं लौटे तब परिजनों ने दोनों को तलाशना शुरू किया.
#SawaiMadhopur #मलारनाडूंगर: मछली पकड़ने गए चाचा-भतीजे की पानी में डूबने से मौत
— First India News (@1stIndiaNews) November 10, 2024
कल दोपहर बिलोली बनास नदी में मछली पकड़ने गए थे चाचा-भतीजा, देर शाम तक घर नहीं लौटे तब परिजनों ने...#DeathbyDrowninginWater #SawaiMadhopurNews @SPsawaimadhopur pic.twitter.com/s6tMozxFOt
बनास नदी के किनारे दोनों की साइकिल और कपड़े मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना के बाद डिप्टी उदय सिंह मीणा मौके पर पहुंचे.
#SawaiMadhopur: मछली पकड़ने गए चाचा-भतीजे की पानी में डूबने से मौत#FINVideo #MalarnadungarNews #RajasthanWithFirstIndia @SPsawaimadhopur pic.twitter.com/vQO3VpKWT0
— First India News (@1stIndiaNews) November 10, 2024
स्थानीय गोताखोरों की मदद से चाचा-भतीजे के शवों को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस दोनों मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है. मलारना स्टेशन निवासी सलीम और उसके भतीजे अयान की मौत हुई.