हरियाणाः हरियाणा में बीजेपी को झटका लगा है. तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा से समर्थन वापस ले लिया है. हरियाणा में उन्होंने कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया है. और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के साथ रहने की बात कही.
निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंधर ने कांग्रेस को समर्थन दिया है. ऐसे में पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने अपनी सियासी ताकत दिखाई है.
निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा कि हम कांग्रेस को समर्थन दे रहे. किसानों के मुद्दे पर हमने ये फैसला लिया है.