बॉयफ्रेंड को भूली बिग बॉस ओटीटी-3 विनर सना मकबूल ! शादी के सवाल पर कुछ ऐसा दिया जवाब, फैंस हैरान

मुंबईः फेमस रियलटी शो बिग बॉस ओटीटी-3 की विनर और अपने करियर की ऊंचाइयां छू रही सना मकबूल इन दिनों काफी चर्चा में है. शो जीतने के बाद से ही एक्टर लाइमलाइट में बनी हुई है. और हर किसी फैंस की जुबान पर एक ही नाम है बस वो सना मकबूल. इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने पॉपुलैरिटी के मामले में भी टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में दूसरा नंबर की पोजिशन बनाई है. 

बिग बॉस ओटीटी 3' जीतने के बाद सना मकबूल को 25 लाख की प्रइम मनी मिली. हालांकि इससे पहले भी सना ने काफी रियलटी शो किए. कितनी मोहब्बत 2', 'इस प्यार को क्या नाम दूं?', ऐसे कई रियलटी शो में काम किया. लेकिन बिग बॉस जीतने के बाद सना को पॉपुलरिटी एकदम से हाइप पर ले गई, शो में विनिंग मोमेंट के दौरान उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड भी श्रीकांत बुरेड्डी भी लाइमलाइट में छा गए. और दोनों की कई फोटो वायरल हुई. 

इसके बाद से ही फैंस दोनो की नजदीकियों को लेकर तरह तरह के कयास लगाने लगे. शो के बाद दोनों को एक गाड़ी में साथ कैमरे कैद किया गया. इस दौरान जब श्रीकांत से उन दोनों की शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही आपको पता लग जाएगी. 

लेकिन इसके बाद अब एक नया मोड़ आ गया है सना से पॉडकास्ट में पूछा गया श्रीकांत के बारे में बताइए. तो सना ने कहा कौन श्रीकांत. पूछा गया श्रीकांत जिनसे आपकी शादी होने वाली है. तो सना ने कहा कि उनके साथ. वो मेरा बेस्ट बडी है. वह मेरी लाइफ का सपोर्ट सिस्टम बनकर रहा है. और सना के इस जवाब के बाद से दी फैंस हैरान है उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है.