नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया. बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा. 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने तारीखों की घोषणा की. बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर करीब 7.42 करोड़ वोटर है.
बिहार चुनावों के लिए SIR के तहत वोटिंग लिस्ट अपडेट की गई. जो नाम छूट गए वो नॉमिनेशन से 10 दिन पहले तक जुड़वा सकेंगे. बिहार चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. साथ ही 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होगा. बिहार चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार समेत कई चुनाव अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
बिहार में SIR पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि SIR के बाद अंतिम मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को दे दी गई है. नामांकन दाखिल करने की तिथि के बाद जारी होने वाली मतदाता सूची अंतिम होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा- मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि बिहार चुनाव पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार की धरती पर 5 साल बाद चुनाव हो रहा है. आयोग के काम दो चरणों में होते हैं. पहला चरण- मतदाता सूची बनाना, दूसरा चरण- चुनाव कराना. साथ ही SIR पर भी चुनाव आयुक्त ने बात की. उन्होंने कहा कि 24 जून 2025 से शुरू मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया गया. 1 अगस्त को ड्राफ्ट सूची पब्लिश की गई