बीसलपुर बांध में एक माह के पानी की हुई आवक, 36 घंटे में आया एक TMC पानी

बीसलपुर बांध में एक माह के पानी की हुई आवक, 36 घंटे में आया एक TMC पानी

जयपुर: जयपुर और अजमेर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बरसात के चलते एक माह के पानी की आवक हुई है. एक टीएमसी पानी आया है और जलदाय विभाग भी एक माह के भीतर बांध से एक टीएमसी पानी देता है. आज चंद घंटों में ही बांध का जलस्तर 310 RL मीटर को पार कर गया है.  उधर, सिंचाई विभाग को उम्मीद है कि त्रिवेणी चलने के बाद बांध का जलस्तर 315.50 RL मीटर को पार करेगा और चादर चलेगी. 

मानसून के साथ ही बीसलपुर बांध से जुड़े लाखों उपभोक्ताओं को बांध के कैचमेंट में अच्छी बारिश का इंतजार खत्म हुआ और पानी की आवक भी शुरू हो गई. देवली, टोंक, टोडारायसिंह और जहाजपुर में हुई अच्छी बारिश के चलते सवेरे 6 बजे से ही बांध में पानी की आवक शुरू हो गई, जो देर शाम तक धीमी गति से जारी रही. बांध का जलस्तर 309.66 से बढ़कर अब 310.07 RL मीटर को पार कर गया है. यानि पिछले 36 घंटों के भीतर 41 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है. ऐसे में बांध में एक माह के पानी का इंतजाम हो गया. उधर, पानी की आवक का समाचार मिलते ही लाखों चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है. जल संसाधन विभाग का कहना है कि बांध में त्रिवेणी का पानी आते ही आवक तेजी होगी और बांध का जलस्तर भी तीव्र गति से बढ़ेगा. भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में अच्छी बारिश त्रिवेणी की शुरुआत करेगी. 

यूं बढ़ता रहा जलस्तर 
सवेरे 6 बजे तक 309.69 RL मीटर
सवेरे 10 बजे तक 309.78 RL मीटर
सवेरे 11 बजे तक 309.91 RL मीटर
सवेरे 12 बजे तक 309.96 RL मीटर
दोपहर 1 बजे तक 310 RL मीटर
दोपहर 2 बजे तक 310.05 RL मीटर
दोपहर 3 बजे तक 310.07 RL मीटर

ईसरदा बांध में 249 मीटर तक रुकेगा पानी 
बीसलपुर बांध का ओवरफ्लो पानी ईसरदा बांध में जाएगा. साथ ही ईसरदा बांध के भराव क्षेत्र का करीब 71 किलोमीटर का पानी भी बांध में एकत्रित होगा. बांध का पहला चरण जनवरी, 2025 तक पूरा करना है. गेटों का काम चल रहा है और 18 गेट तैयार हो चुके हैं. उधर, अरदन डेम (राइट) का काम चल रहा है. जल संसाधन विभाग की मानें तो बांध में 249 मीटर तक ही पानी रोका जा सकेगा. यानि उससे ऊपर के पानी को आगे निकालना पड़ेगा. जबकि पहले चरण पूरा होने पर बांध का लेवल 256 मीटर तक रहेगा. लेकिन फुल क्षमता से पानी अगले साल ही भरा जा सकेगा.