जयपुरः वक्फ के नए कानून ने पूरे देश की सियासत का गरमा रखा है. देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन के बाद हिंसा भी हुई. इन सबके बीच बीजेपी संगठन वक्फ कानून को लेकर 20अप्रैल से जन जागरण अभियान का आगाज करेगी जो 5मई तक चलेगा. इसी संबंध में कल बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर वक्फ क़ानून को लेकर बनी बीजेपी की राष्ट्रीय कमेटी के संयोजक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल बैठक लेंगे. अग्रवाल बीजेपी के राजस्थान प्रभारी और राज्यसभा सांसद भी है. बैठकों में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, वक्फ से जुड़ी प्रदेश और संभाग कमेटी के नेता भाग लेंगे.
पिछड़े, गरीब और पसमांदा मुसलमानों के बीच बीजेपी वक्फ के नए कानून को लेकर जन जागरण अभियान का आगाज करने जा रही है. अभियान कई स्तरों पर चलाया जायेगा. बीजेपी भाजपा प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा सांसद और वक्फ के नए कानून को लेकर बनी बीजेपी की अखिल भारतीय कमेटी के संयोजक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल 16 अप्रैल को भाजपा प्रदेश संगठन के कोर सदस्यों की , वक्फ जागरूकता कमेटी , वक्फ जनजागरण अभियान की बैठकें लेंगे. प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
-- बीजेपी का वफ़्क़ जन जागरण अभियान --
यह अभियान 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में चलाया जाएगा
इसमें भाजपा के सांसद, मंत्री, कार्यकर्ता और अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी शामिल होंगे
जन संपर्क और बैठकों का दौर चलेगा
भाजपा के कार्यकर्ता मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठकें करेंगे और उन्हें वक्फ के नए कानून के बारे में जानकारी देंगे
विभिन्न स्थानों पर लघु जनसभाएं आयोजित की जाएंगी
वक्फ कानून के बारे में उर्दू में पुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी
डिजिटल माध्यम और सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जाएगा
वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण और वक्फ बोर्डों में पारदर्शिता लाने के प्रयासों पर बताया जाएगा
पसमांदा, पिछड़े ,गरीब,महिला मुसलमानों पर विशेष फोकस होगा
उन्हें इस कानून से होने वाले लाभों के बारे में बताया जाएगा
विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठनों द्वारा उठाए गए सवालों और विरोधों का जवाब दिया जाएगा
कानून के बारे में फैलाई जा रही "गलत सूचनाओं" का खंडन किया जाएग
स्थानीय स्तर पर टोलियां जा रही, जो घर-घर जाकर लोगों को इस कानून की जानकारी देंगी.
कार्यशालाएं और प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे
प्रशिक्षित कार्यकर्ता मुस्लिम समुदाय के बीच जाकर उनके सवालों का जवाब देंगे
उनके मन में कोई भ्रम है तो उसे दूर करने का काम करेंगे
इस अभियान के माध्यम से बीजेपी की कोशिश होगी कि वक्फ कानून के बारे में जागरूकता फैलाना और मुस्लिम समुदाय के बीच विश्वास पैदा करना. हाल ही में ईद से पहले बीजेपी ने ‘सौगात-ए-मोदी’ किट अभियान चलाया था. राजस्थान में मुसलमान कई विधानसभा सीटो को प्रभावित करते है. बीजेपी से भी मुस्लिम चेहरे जीते है लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में एक भी मुसलमान नेता को बीजेपी ने टीकट नहीं दिया. राजनीतिक प्रतिनिधत्व भी एक मुद्दा है. उल्लेखनीय है कि डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल संसद में वक्फ संशोधन बिल को लिए दिए गए भाषण के कारण काफी चर्चित हुए थे. तब राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा था कि तू इधर-उधर की ना बात कर, यह बता कारवां कहां लुटा, मैं बताता हूं कारवां कहां लुटा.