Haryana Election Results 2024: हरियाणा में रुझानों में भाजपा को पूर्ण बहुमत, मनोहर लाल खट्टर बोले- मोदी जी की नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई

Haryana Election Results 2024: हरियाणा में रुझानों में भाजपा को पूर्ण बहुमत, मनोहर लाल खट्टर बोले- मोदी जी की नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई

नई दिल्ली : हरियाणा में रुझानों में भाजपा को पूर्ण बहुमत है. रुझानों पर बोले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. मोदी जी की नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है. हमने किसानों के लिए काम किया है. अनुमान पहले भी फेल हुए, आज भी फेल है. अब कांग्रेस EVM खराब की बात करेगी. हम एकजुट होकर काम करते हैं.

आपको बता दें कि रूझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं रूझानों में कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम के लिए मतों की गिनती जारी है. हरियाणा के रूझानों में बड़ा उलटफेर हुआ है. चुनाव आयोग के रूझानों में भाजपा को बहुमत है. चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा 50, कांग्रेस 35 सीट पर आगे चल रही है. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर वोटिंग हुई थी. 

आज सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. हरियाणा की 90 सीटों के लिए 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं समेत कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतगणना हो रही है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई.