भाजपा का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम, CM भजनलाल शर्मा बोले- भाजपा का कार्यकर्ता राष्ट्र के लिए काम करता है

भाजपा का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम, CM भजनलाल शर्मा बोले- भाजपा का कार्यकर्ता राष्ट्र के लिए काम करता है

जयपुर: प्रदेश में भाजपा का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम EP में आयोजित हो रहा है. इस कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी को होली की बधाई और शुभकामनाएं. हमारी जड़ हमारे कार्यकर्ता ही हैं. हमारी संगठन की रचना ऐसी है जो कहीं नहीं मिलेगी. आप सभी भारतीय संस्कृति का ध्यान रखेंगे, सभी एकजुट रहेंगे.

हमारी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है. एक दूसरे की ग्लानि को भी होली का त्यौहार खत्म कर देता है. आने वाले चैत्र प्रतिपदा हमारे लिए सौभाग्य की बात है. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कहा था राजस्थान स्थापना पर जो चैत्र प्रतिपदा पर था. उसदिन भी 30 मार्च था. इस बार भी भारतीय तिथि 30 मार्च को है.

सभी को राजस्थान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का निमंत्रण दिया.  हम सौभाग्यशाली हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति को खत्म किया है. युवा, महिला, किसान, मजदूर को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं. भाजपा का कार्यकर्ता राष्ट्र के लिए काम करता है. न कि खुद के लिए काम करता है. जो किसान बैलों से खेती करते हैं तो उनके लिए सरकार 20 हजार रुपए देगी.

Advertisement