हरियाणा: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हार्दिक बधाई दी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता को हार्दिक बधाई!
विधानसभा चुनाव में भाजपा-महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता को हार्दिक बधाई!
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) November 23, 2024
मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार महाराष्ट्र के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।
ऐतिहासिक जीत के लिए देवतुल्य कार्यकर्ताओं…
मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार महाराष्ट्र के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी. ऐतिहासिक जीत के लिए देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं जनता-जनार्दन का अभिनंदन. महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार मीडिया को संबोधित कर रहे हैं.
महायुति के नेताओं ने मीडिया के सामने आकर विक्ट्री साइन दिखाई. सबसे पहले अजित पवार ने बोला. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने विकास के मुद्दे पर महायुति को समर्थन दिया.आपको बता दें कि चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार महायुति 227 सीटों पर आगे है. वहीं, महाविकास अघाड़ी 50 के नीचे सिमटती दिख रही है. अन्य 13 सीटों पर आगे हैं.