नई दिल्ली: जेपी नड्डा ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा सीट से इस्तीफा दिया है. हालांकि जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा सांसद बने रहेंगे.
आपको बता दें कि हाल ही राज्यसभा चुनाव में जेपी नड्डा ने गुजरात की सीट से निर्विरोध चुने गए थे. राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने हिमाचल की सीट से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
आपको बता दें कि जेपी नड्डा उन 57 राज्यसभा सांसदों में एक हैं जिनका कार्यकाल अप्रैल माह में खत्म हो रहा है. इसके बाद वे गुजरात सीट से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे. राज्यसभा के लिए गुजरात से भाजपा के 4 सांसद चुने गए हैं. इनमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल है.