नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग स्पष्ट हो चुके हैं. भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. NDA को 290 सीटें मिल गई हैं. तो वहीं इंडिया ब्लॉक भी 234 सीटों का आंकड़ा छू लिया है.
चुनावी नतीजे आने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में संबोधन किया. इस दौरान नड्डा ने कहा कि देश में यह पहली बार कि कोई गठबंधन तीसरी बार देश में लगातार सरकार बनाने जा रहा है.
जेपी नड्डा ने NDA की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा की 2014 के बाद देश में मजबूत सरकार है. हर प्रदेश में हमने NDA का झंडा लहराया है. प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा आपदा को अवसर में बदला है. कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया है. सभी साथी दलों का अभिनंदन और धन्यवाद.
मोदी जी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं. PM मोदी के नेतृत्व में देश को आगे ले जाना है. ओडिशा में पहली बार BJP की सरकार बनी है. NDA को तीसरी बार बहुमत मिला है. 2014 में गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बना. विपक्ष देश को गुमराह कर रहा है.
Lok Sabha Election Result Live: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन
— First India News (@1stIndiaNews) June 4, 2024
PM मोदी का अभिनंदन और स्वागत, PM ने हमेशा आपदा को अवसर में बदला...
Watch Live: https://t.co/iwf1q8yR2A
Watch Live: https://t.co/epZ2N1rNjy#LoksabhaElectionResult #LoksabhaElectionResultLive… pic.twitter.com/HNBGD3wBgJ