वक्फ कानून पर बीजेपी का विपक्ष पर हमला, सुधांशु त्रिवेदी बोले- संविधान का मजाक उड़ाया गया

वक्फ कानून पर बीजेपी का विपक्ष पर हमला, सुधांशु त्रिवेदी बोले- संविधान का मजाक उड़ाया गया

नई दिल्ली : वक्फ कानून पर बीजेपी ने विपक्ष पर हमला किया. बीजेपी प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने PC कर विपक्ष निशाना साधते हुए कहा कि संविधान का मजाक उड़ाया गया.

INDI गठबंधन संविधान के खिलाफ है. संविधान का सम्मान जरूरी है. संविधान को तार-तार किया जा रहा है. RJD, SP का समाजवाद, नमाजवाद है. तेजस्वी ने वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंकने की बात कही.

संविधान को कूडे़दान में नहीं फेंकने देंगे. मौलवी स्क्रिप्ट का प्रपंच हो रहा है. ये लोग संविधान को मौलवी स्क्रिप्ट में बदलना चाहते हैं. ये बिहार में शरिया कानून लाना चाहते हैं.