VIDEO: बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी की जयपुर यात्रा, कहा- बिहार चुनाव में NDA की होगी प्रचंड विजय

जयपुर:  नरेंद्र मोदी को सार्वजनिक में गुड़ गवरेंस देते हुए 24 साल पूरे हो रहे पहले तीन बार सीएम रहे फिर 3बार प्रधानमंत्री रहे और एक दिन की छुट्टी लिए बगैर. ये कहना है बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी का. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सुधांशु त्रिवेदी ने ये भी कहा कि बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ NDA की सरकार बनेगी.

देश के प्रखर प्रवक्ता के तौर पर सुधांशु त्रिवेदी को जाना जाता है ज्ञान के अकूत भंडार के साथ ही सधे हुए बीजेपी के प्रवक्ता है. राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी आज जयपुर की यात्रा पर रहे. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से मिले. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा सार्वजनिक जीवन में 24साल पूरे होने पर नरेंद्र मोदी के लिए कहा कि वे तीन बार गुजरात सीएम और तीसरी बार प्रधानमंत्री है इस दौरान कोई छुट्टी उन्होंने नहीं ली लगातार देश की सेवा में लगे है दुनिया में किसी राजनेता के तौर पर ये अकेला अनुपम उदाहरण है.

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में सुधांशु त्रिवेदी का पार्टी के नेताओं ने स्वागत किया.. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से शिष्टाचार मुलाकात की. पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा हुई..बिहार चुनाव को लेकर कहा फिर NDA की विजय होगी. ये भी कहा कि बिहार चुनाव में अंडरस्टैंडिंग है. NDA दलों के बीच कोई आपसी दिक्कत नहीं है JDU के और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे में समस्या नहीं वही अंदरूनी टसल है RJD और कांग्रेस के बीच.