लोकसभा चुनाव के चलते बीजेपी का महाभियान, पार्टी के प्रत्येक नेता के लिए नम्मो एप्प डाउनलोड करना होगा अनिवार्य, 50 लाख का रखा लक्ष्य

जयपुरः भारतीय जनता पार्टी को पता है कि चुनावी समय में संगठन की क्या महत्ता होती है. आखिर क्यों बीजेपी को कैडर बेस पार्टी कहा जाता है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी ने पहली बार किसी अभियान या कार्यक्रम को अघोषित रूप से मेंडेटरी घोषित किया है..ये है अभियान विकसित भारत एंबेसडर महाअभियान नमो ऐप. बीजेपी के प्रत्येक नेता के लिए मार्च तक नम्मो एप्प डाउन लोड करना अनिवार्य होगा. जो नेता अभियान में रुचि नहीं दिलाएंगे उसके खिलाफ नेगेटिव रिपोर्ट केंद्रीय स्तर तक जाएगी. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में नमो एप्प महाअभियान को लेकर वर्कशॉप हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने संबोधित किया..बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व ने राजस्थान इकाई को 50 लाख नमो एप्प डाउनलोड का लक्ष्य दिया है. देखते है खास रिपोर्ट

नमो ऐप को डाउनलोड करना हर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता के लिए अनिवार्य होगा. बीजेपी का यह पहला ऐसा कार्यक्रम जिसे नेताओं के लिए अनिवार्य घोषित किया गया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में  ‘‘विकसित भारत एंबेसडर महाअभियान नमो ऐप’’ कार्यशाला का आयोजन किया गया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि नमो ऐप डाउनलोड करने के लिए जिलों से लेकर मंडल और शक्ति केन्द्रों तक सरंचना बनाने का काम करना होगा. सभी मोर्चों सहित सांसदों, विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों सहित अन्य कार्यकर्ताओं को नमो ऐेप डाउनलोड कराने का व्यक्तिगत और सामूहिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है. नमो ऐेप पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इन दस वर्षों में हुए गरीब कल्याण के सभी ऐतिहासिक कार्यों सहित पीएम मोदी से जुड़ी अन्य एक्टिविटी देखने को मिलेंगी. जोशी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुड़ी समस्त जानकारियां जानने को विश्वभर के लोग उत्सुक रहते हैं

--नेताओं के लिए नमो एप्प डाउनलोड गाइडलाइन --
-जिस नेता ने अपने मोबाइल पर नमो ऐप डाउनलोड नहीं किया उसकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व तक जाएगी
-राजस्थान BJP को 50 लाख नमो ऐप डाउनलोड का टारगेट दिया गया
-बड़े जिलों को डेढ़ लाख और छोटे जिलों को सवा लाख नमो ऐप डाउनलोड करने का टारगेट
-मार्च के महीने में इस कार्यक्रम को अनिवार्य रूप पूरा करना होगा
-प्रदेश और जिला स्तर पर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को पूरा करना होगा
- मंत्री,विधायक,सांसद,पदाधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित
- डे टू डे रिपोर्ट जायेगी बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व तक
- लोकसभा टिकट चयन में भी नमो ऐप के प्रति टिकटार्थी की भागीदारी देखी जायेगी
- जनप्रतिनिधियों के रुचि नहीं लेने पर उनके आगे रेड मार्क डाला जाएगा
-नमो ऐप डाउनलोड करा कर आमजन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीधे जोड़ने का काम किया जाएगा
 - आईटी और सोशल मीडिया के जिला संयोजक करेंगे सहयोग
-अपनी टीम के साथ इस अभियान के शिविरों में तकनीकी रूप से सहयोग करेंगे
- वहीं जिला मंत्री और जिला आईटी संयोजक संगठन के शिविरों में अपना सहयोग करेंगे
- प्रत्येक शिविर में कम से कम 500 नमो ऐप डाउनलोड करने का लक्ष्य होगा 
- 1 से 31 मार्च तक चलेंगा महा अभियान

कार्यशाला को पिंकेश पोरवाल,नरेंद्र कटारा,हिरेंद्र कौशिक, आवड दान चरण , अजय विजयवर्गीय समेत प्रमुख एक्सपर्ट्स ने संबोधित किया. BJP के आईटी विभाग एवं नमो ऐप, विकसित भारत ऐंबेसडर अभियान के संयोजक अपनी टीम के साथ प्रदेश स्तर पर क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग कर अभियान की सफलता सुनिश्चित करने का कार्य करेंगे. लोकसभा चुनाव की सियासी गर्मी के बीच भाजपा का ये महा अभियान चलेगा.