जयपुर: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने डेपुटेशन पर चल रहे अभियंता कार्मिकों के अभी तक वापस नहीं लौटने पर नाराजगी जताई है. मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पिछले कई सालों से बिजली कंपनियों में डेपुटेशन का खेल चल रहा है.
इस खेल को खत्म करने के लिए 150 से अधिक डेपुटेशन रद्द किए जा चुके है. लेकिन इसके बावजूद जो अभियंता और अन्य कार्मिक मनमानी कर रहे है. ऐसे सभी कार्मिकों कि बिजली कंपनियों से जानकारी ली जा रही है.
इसके साथ ही जिन विभागों में चल रहा डेपुटेशन, वहां से भी रिपोर्ट ली जा रही है. इस तरह राज्यादेश कि अवहेलना करने वाले टेक्नोक्रेटस-कार्मिकों पर सख्ती से कार्रवाई होगी.
#Jaipur: "डेपुटेशन" का मोह नहीं छोड़ रहे टेक्नोक्रेट्स पर गिरेगी गाज !
— First India News (@1stIndiaNews) February 29, 2024
बात दूसरे विभागों में डेपुटेशन पर चल रहे अभियंता कार्मिकों से जुड़ी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने अभी तक वापस नहीं लौटे टेक्नोक्रेट व अन्य...@hlnagar @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/4S4n7WQJmW