BMW Sales: BMW इंडिया की बिक्री 2022 में 19,263 इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर

BMW Sales: BMW इंडिया की बिक्री 2022 में 19,263 इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर

नई दिल्ली: लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया की 2022 में भारत में लग्जरी कारों और मोटरसाइकिल की बिक्री अपने रिकॉर्ड स्तर 19,263 इकाई पर पहुंच गई. बीएमडब्लयू ग्रुप इंडिया ने बयान में कहा कि पिछले साल बीएमडब्ल्यू और मिनी दोनों ब्रांड की कारों की ग्राहकों को आपूर्ति 35 प्रतिशत बढ़कर 11,981 इकाई रही. 

यह इसकी अबतक की सर्वाधिक बिक्री रही. इस दौरान बीएमडब्ल्यू इंडिया की बिक्री 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,268 इकाइयों पर पहुंच गई. वहीं मिनी इंडिया की बिक्री भी 11 प्रतिशत बढ़कर 713 इकाई हो गयी. कंपनी ने कहा है कि मांग ऊंची रहने से अब ज्यादातर बीएमडब्ल्यू मॉडल के लिए प्रतीक्षा की अवधि छह महीने की हो चुकी है.

उत्पादों को लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा:
समूह की मोटरसाइकिल इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरराड की बिक्री पिछले साल 40 प्रतिशत बढ़कर 7,282 इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा कि समूह विशेष उत्पादों को लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. उन्होंने कहा कि अब हमारा अगला लक्ष्य पूरे देश में अपने उत्पादों की ऊंची मांग को पूरा करने का है. सोर्स-भाषा