युवाओं के खिले चेहरे, यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सीएम योगी ने दिए 3 साल की छूट के निर्देश

यूपीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 3 साल की छूट दिए जाने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद अब जल्द ही पुलिस भर्ती बोर्ड आयु सीमा में छूट का आदेश जारी कर सकता है. 

सिपाही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आयु सीमा को लेकर उम्मीदवारों में विरोध था. अभ्यर्थियों की मांग पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त समेत कई विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने भी आयु सीमा में छूट देने की मांग की थी. 

बता दें कि यूपी में पांच साल देरी से भर्ती निकलने के कारण युवा ओवरएज हो चुके थे. ऐसे में उनकी सरकार से मांग थी कि उन्हें भर्ती में छूट दी जाए.