जयपुर: उदयपुर के घटनाक्रम के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. अब स्कूलों में कैंची-चाकू लेकर आने पर बैन लगाया है. शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी की. स्कूल में बच्चों के बैग की शिक्षक जांच करेंगे. स्कूल में धारदार हथियार, चाकू, कैंची, छुरी बैन होगी.
किसी तरह की नुकीली वस्तु लेकर आने पर बैन लगाया. स्कूल के नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक सूचना लगेगी. आपको बता दें कि शुक्रवार को उदयपुर में 10 वीं कक्षा के 2 छात्रों में कहासुनी हुई.
#Jaipur: उदयपुर के घटनाक्रम के बाद शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला
— First India News (@1stIndiaNews) August 17, 2024
शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन, स्कूलों में कैंची-चाकू लेकर आने पर लगाया बैन, स्कूल में बच्चों के बैग की जांच करेंगे शिक्षक...#RajasthanWithFirstIndia @madandilawar @i_dimplesharma pic.twitter.com/90EWkmRIzE
इसके बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू से घायल कर दिया. इसके बाद उदयपुर में तनाव का माहौल है. इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों में कैंची-चाकू लेकर आने पर बैन लगाया है.