जयपुर: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही जारी है. सदन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपना भाषण शुरू किया. इस दौरान उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल विजेता मनु भाकर को शुभकामना दी. और कहा कि हमारे राजस्थान के वीर बॉर्डर पर शहीद हो गए लेकिन मुझे दुख है हमारे सीएम को शहीद परिवारों को ढाढस दिलाने के लिए उन परिवारों के पास जाने का समय नहीं मिला.
उन्होंने आगे कहा कि आप अपने आप को भागीरथ बनाना चा रहे थे. भागीरथ तब बने थे जब गंगा आ गई थी. मैंने चश्मा लगाकर खूब देखा. देश का बजट नहीं होकर केंद्र सरकार बचाने वाला बजट कर दिया. आप बता दीजिए ये इंजन किधर चल रहा है.
7 साल की आयु में राहुल गांधी ने अपने परिजनों को खोते हुए देखा:
आप क्या बराबरी करेंगे राहुल गांधी जी की ? गांधी परिवार ने तो सब कुछ देश के नाम कर दिया राजीव जी को बम से उड़ा दिया गया. इंदिरा जी को 36 गोलियां लगी देश के लिए शहीद हो गईं. जिस परिवार के तीन पीएम रहे आज उनका देश में खुदका घर नहीं हैं. राहुल गांधी जी ने 7 साल की आयु में अपने परिजनों को खोते हुए देखा है. गांधी-नेहरू परिवार की आलोचना ठीक नहीं है. पिछले 7 माह में एक शब्द लगातार सुन रहा हूं जांच करेंगे. दूध का बोनस नहीं आ रहा. गौशाला को अनुदान नहीं मिला. पहली पेंशन 6 माह बाद राजस्थान को दी. आज मैं वो हूं आप से सवाल पूछने वाला जिन्हें बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान यहां तक पहुंचाया है. गांव में ये कहावत है जो गरजते हैं वो बरसते नहीं.
ERCP का नामकरण वसुंधरा राजे के नाम से करो:
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आगे कहा कि एक रुपया भी ERCP पर खर्च किया हो तो बता देना. ईसरदा का काम किसने किया ये भी बता दें सीएम साहब. मैं प्रस्ताव करता हूं कि ERCP का नामकरण राष्ट्रपति जी के नाम से कर दो. अगर ये भी नहीं कर सकते तो वसुंधरा राजे जी के नाम से कर दो. क्योंकी वसुंधरा जी ही ये योजना लाई थी. लेकिन आप ऐसा नहीं कर पाओगे. मोदी जी के नाम पर ERCP का नामकरण उचित नहीं है.
इस सरकार में दिल्ली से ही पर्ची आती है:
उन्होंने कहा कि इस सरकार में दिल्ली से ही पर्ची आती है. बिजली और पेयजल दोनों ही मोर्चों पर सरकार फेल है. सीएम साहब ने इस सदन में कहा था मेरी विष्णु भाई जी से बात हो गई है. कोयला राजस्थान को मिल जाएगा लेकिन मुझे दुख हुआ जब छत्तीसगढ के सीएम ने ये कह दिया मेरी राजस्थान के सीएम से कोई बात ही नहीं हुई. खट्टर जी ये पहले भी कह चुके है खट्टर जी राजस्थान में आकर कह चुके है पहले हरियाणा का हिस्सा पूरा होगा, तभी राजस्थान को मिलेगा. फिर कैसे शेखावाटी को यमुना का पानी मिलेगा ? किसे सीएम साहब सही माने, आपको या फिर खट्टर जी या विष्णु देव जी को ?
पीएम मोदी हमारे राजस्थान की तुलना मणिपुर से कर रहे हैं:
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी हमारे प्रदेश की तुलना मणिपुर से कर रहे है. राजस्थान की तुलना हिंसा ग्रस्त मणिपुर से करना कितना उचित है? 6 माह में महिला उत्पीड़न के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. हमने 5 साल में 1900 भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति दी. जीरो टॉलरेंस की बात करने वालों ने IPS मनीष अग्रवाल को बहाल कर दिया.
बजट पर वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की :
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि बजट पर दिल्ली में वित्त मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है तो फिर राजस्थान में ऐसा क्यों नहीं ? यहां क्यों वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की ? मंत्री परिषद में जातीय प्रतिनिधित्व को लेकर टीकाराम जूली ने सरकार पर निशाना साधा. साथ ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने चुटकी ली उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी मैं आपको बताऊंगा कौन-कौन मंत्री आपके खिलाफ सत्याग्रह कर रहे हैं. आजकल मुख्यमंत्री जी मेरे घर के आगे से सरकारी गाड़ी जाती है सिविल लाइंस चौराहे से वो गाड़ी राइट की जगह आजकल लेफ्ट जाती हैं.