नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 3 फैसलों की दी मंजूरी गई है. केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि कि स्पेस में बड़ी सफलता पर कैबिनेट में प्रस्ताव पारित किया गया है.
स्पेस की सफलता पर प्रस्ताव पारित हुआ है. शुभांशु शुक्ला के वापस लौटने पर स्वागत. पीएम धन धान्य कृषि योजना को मंजूरी मिली है. किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
PM धन-धान्य कृषि योजना के लिए 24 हजार करोड़ और ग्रीन एनर्जी पर सरकार 27 हजार करोड़ खर्च करेगी. योजना का मकसद कृषि उत्पादकता बढ़ाना, फसल डाइवर्सिफिकेशन को प्रोत्साहित करना, टिकाऊ कृषि ऑप्शन को अपनाना, पंचायत और ब्लॉक स्तर पर भंडारण की सुविधा बढ़ाना, सिंचाई व्यवस्था को बेहतर करना शामिल है.