किशनगढ़ः मार्बल सिटी किशनगढ़ में पशु अवशेष मिलने का मामला आया है. जहां पशु अवशेष मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं विरोध प्रदर्शन करने लगे. ऐसे में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस-प्रशासन ने अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये मांस के अवशेष भैंस के है. इसके साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को डिटेन किया है. फिलहाल पुलिस की मामले की जांच में जुटी है.
वहीं बेकाबू भीड़ को हटाने के लिए पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया. इसके बाद अब पुलिस प्रशासन की सजगता से मार्बल सिटी के हालात नियंत्रण में है. SDM अर्चना चौधरी, ASP दीपक कुमार, CO सिटी महिपाल चौधरी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात है. रिपोर्ट सामने आने के बाद अब पुलिस प्रशासन ने शहरवासियों से दुकानें, बाजार खोलने की अपील की है.
CO सिटी महिपाल चौधरी के सुपरविजन में पूरे मामले की जांच जारी है. एक व्यक्ति को डिटेन किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस प्रशासन के अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे है.