अजमेरः अजमेर में जारी भारी बारिश के दौरे के बीच फॉय सागर झील ओवरफ्लो पर है. इसी बीच झील की पाल में सेंध हो गई है. ऐसे में सिविल डिफेंस व SDRF टीम पाल ठीक करने का प्रयास कर रही है. वहीं जिला प्रशासन ने सेना को भी सूचित किया है.
इसके बाद सैन्य अधिकारियों ने झील का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के बाद झील की पाल पर सेना मोर्चा संभाल सकती है. सैन्य अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद है.
सिविल डिफेंस अलर्ट मोड़ परः
बारिश की रफ्तार पर प्रशासन की नजर लगातार बनी हुई है. जल भराव वाले इलाकों में सिविल डिफेंस अलर्ट मोड़ पर है. पानी में डूबी कॉलोनियों में प्रशासन की टीमें पहुंच रही है. फॉयसागर झील के जलस्तर पर भी नजर बनी हुई है.
अजमेर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए है. अजमेर जिले के सभी स्कूल कल भी बंद रहेंगे. कक्षा-1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का अवकाश रहेगा. बाढ़ और बारिश के चलते ये फैसला लिया गया है. सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.