CBSE 10वीं कक्षा के नतीजे जारी, 93.66 फीसदी स्टूडेंट्स पास, छात्राओं ने मारी बाजी

CBSE 10वीं कक्षा के नतीजे जारी, 93.66 फीसदी स्टूडेंट्स पास, छात्राओं ने मारी बाजी

नई दिल्लीः इंतजार अब खत्म हो गया है. CBSE 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए है. कक्षा 10 में 93.66 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है. कक्षा 10 में 95 फीसदी छात्राएं पास हुई है जबकि 92.63 फीसदी छात्र पास हुए है. 

इससे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए. इस परीक्षा परिणाम का लाखों छात्र-छात्राएं और उनके परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बोर्ड परीक्षा में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. कुल मिलाकर 91.64% छात्राएं सफल हुईं, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 85.70 प्रतिशत है. इस बार के परिणाम दर्शाते हैं कि छात्राओं ने हर साल की तरह अपने प्रदर्शन को बनाए रखा है और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है.