जोधपुर: जोधपुर शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में आज एक बार फिर एक वार्ड की छत का प्लास्टर गिर गया, हालांकि गनीमत रही कि उस समय बैड पर कोई मरीज नही था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
महात्मा गांधी अस्पताल में पहले भी कई बार वार्ड के छत का प्लास्टर गिरने की घटना हो चुकी है, उसमें कई बार मरीज और स्टाफ को चोट भी आई है. आज एक बार फिर जब अचानक छत का प्लास्टर गिरा तो सभी मरीज और स्टाफ सहम गए. जिस स्थान पर छत का प्लास्टर गिरा उसके नीचे बिछे बेड पर कोई मरीज नहीं होने से किसी को चोट नहीं आई.
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ दिलीप कच्छवाह ने बताया कि अस्पताल की बिल्डिंग का मेनेटेंस का काम करने की जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग की है, हमने उन्हें 14 करोड़ रुपए का फंड भी दिया है और मेनिटेंस के लिए उन्हें समय समय पर निर्देश भी देते है फिर भी यदि कोई चूक होती है तो नियमनुसार कार्रवाई की जायेगी .