नई दिल्लीः बीते कई दिनों से जारी टमाटर के तांडव को लेकर राहत की खबर सामने आ रही हैं. टमाटर की कीमतों में लगी आग के मद्देनजर केंद्र सरकार ने रियायती दरों पर दिल्ली एनसीआर में टमाटर बेचने का फैसला किया है. सरकार ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने के निर्देश दिए हैं.
जिसके बाद केंद्र के आदेश के तहत शुक्रवार से रियायती दरों पर दिल्ली एनसीआर के उपभोक्ताओं को टमाटर बेचा जाएगा. फिलहाल खुदरा बाजार में टमाटर का भाव 150 से 200 रुपए प्रति किलों में बिक रहा है. टमाटर की आसामान छूती कीमतों के बाद सरकार ने जनता को राहत देते हुए ये फैसला लिया हैं.
केंद्र सरकार के फैसले के बाद डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने का फैसला किया है इसके चलते उपभोग वाले डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स पर वितरित किए जाएंगे. दिल्ली-एनसीआर में उपभोक्ताओं को डिस्काउंट कीमतों पर टमाटर वितरित की जाएगी. नेफेड इऩ राज्यों के मंडी से टमाटर की खरीदारी करेगी. इसी हफ्ते शुक्रवार 14 जुलाई, 2023 से रिटेल आउटलेट्स के जरिए डिस्काउंट कीमतों पर उपभोक्ताओं को टमाटर बेचा जाएगा.