बाजरा के प्रमाणित बीज मिनिकिट नि:शुल्क मिलेंगे, जनजाति उपयोजना क्षेत्र और सहरिया क्षेत्र के जनजाति किसानों को मिलेंगे मिनिकिट

बाजरा के प्रमाणित बीज मिनिकिट नि:शुल्क मिलेंगे, जनजाति उपयोजना क्षेत्र और सहरिया क्षेत्र के जनजाति किसानों को मिलेंगे मिनिकिट

जयपुर: कृषि विभाग से जुड़ी खबर मिल रही है. संकर बाजरा के प्रमाणित बीज मिनिकिट नि:शुल्क मिलेंगे. जनजाति उपयोजना क्षेत्र और सहरिया क्षेत्र के जनजाति किसानों को मिनिकिट मिलेंगे. राजस्थान बीज निगम किसानों को निशुल्क आपूर्ति करेगा. किसान को मिलने वाला प्रत्येक बीज मिनिकिट 5 किलो का होगा. एक पात्र किसान को एक ही मिनिकिट उपलब्ध होगा.

कृषि पर्यवेक्षक 19 जून तक मिनिकिट का वितरण करेंगे. उदयपुर को 1 लाख 43 हजार, सलूंबर को 71 हजार, डूंगरपुर को एक लाख 54 हजार, बांसवाड़ा को 3 लाख 15 हजार, प्रतापगढ़ को एक लाख 10 हजार, पाली को 5 हजार, राजसमंद को 2260, बारां को 8080, सिरोही को 14590 और चित्तौड़गढ़ को 2 हजार 795 मिनिकिट उपलब्ध करवाए जाएंगे. प्रदेश में कुल 8 लाख 26 हजार 281 मनिकिट उपलब्ध करवाए जाएंगे.

कृषि विभाग से जुड़ी खबर: 
-संकर बाजरा के प्रमाणित बीज मिनिकिट नि:शुल्क मिलेंगे
-जनजाति उपयोजना क्षेत्र व सहरिया क्षेत्र के जनजाति किसानों को मिलेंगे मिनिकिट
-राजस्थान बीज निगम करेगा किसानों को निशुल्क आपूर्ति
-किसान को मिलने वाला प्रत्येक बीज मिनिकिट 5 किलो का होगा
-एक पात्र किसान को एक ही मिनिकिट उपलब्ध होगा 
-कृषि पर्यवेक्षक 19 जून तक मिनिकिट का वितरण करेंगे
-उदयपुर को 1 लाख 43 हजार, सलूंबर को 71 हजार,
-डूंगरपुर को एक लाख 54 हजार, बांसवाड़ा को 3 लाख 15 हजार, 
-प्रतापगढ़ को एक लाख 10 हजार, पाली को 5 हजार, 
-राजसमंद को 2260, बारां को 8080, सिरोही को 14590 और 
-चित्तौड़गढ़ को 2 हजार 795 मिनिकिट उपलब्ध करवाए जाएंगे 
-प्रदेश में कुल 8 लाख 26 हजार 281 मनिकिट उपलब्ध करवाए जाएंगे