नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमों का ऐलान हो चुका है जिसमें भारत का नाम भी शामिल है. जहां इस बार बोर्ड ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए लेगस्पिनर चहल को शामिल नहीं किया है. इसके बाद से ही आलोचनाओं का दौर लगातार जारी है इसी बीच अब खुद खिलाड़ी ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. चहल ने कहा मैं बोर्ड की स्थिति समझता हूं.
वर्ल्ड़ कप टीम में सेलेक्शन नहीं होने पर चहल ने कहा है कि मैं समझता हूं कि टीम में 17 या 18 खिलाड़ी को शामिल नहीं कर सकते है. वर्ल्ड कप में आपको 15 सदस्य़ीय टीम का चयन करना होता है. हालांकि मुझे थोड़ा बुरा तो लगा लेकिन अब मुझे इसकी आदत हो चुकी है. खिलाड़ी ने आगे कहा कि मेरा किसी अन्य खिलाड़ी से कॉम्पिटिशन नहीं है. क्योंकि अगर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो टीम में मौका तो मिलेगा ही. जबकि हर खिलाड़ी को भविष्य में कोई रिप्लेस तो करता है. कोई नया खिलाड़ी टीम में आता है.
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाना है. जहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच खेला जाना है. जबकि टीम इंडिया अपना शुरुआत मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.
वर्ल्ड कप में भारतीय टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव