नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को लोकसभा को बताया कि सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और 22 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में संचालक मंडल (बीओजी) का अध्यक्ष पद रिक्त है.
लोकसभा में विजय बघेल और मोहन मांडवी के प्रश्न के लिखित उत्तर में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया कि आईआईटी और एनआईटी में अध्यक्ष पद मानद है जिस पर संस्थान के संचालक मंडल की अध्यक्षता की जिम्मेदारी होती है.
11 आईआईटी में विभिन्न क्षेत्रों में सदस्यों की रिक्तियां:
उन्होंने बताया कि वर्तमान में सात आईआईटी में संचालक मंडल का अध्यक्ष पद रिक्त है. इसी प्रकार से 22 एनआईटी में संचालक मंडल का अध्यक्ष पद रिक्त है. प्रधान ने कहा कि जहां तक संचालक मंडल में अन्य पदों के रिक्त होने का संबंध है, 11 आईआईटी में विभिन्न क्षेत्रों में सदस्यों की रिक्तियां हैं. सोर्स-भाषा