जयपुर: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च यानी आज से हो रही है. इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च दिन बुधवार से लेकर 30 मार्च दिन गुरुवार तक रहेंगे. घरों और मंदिरों में मां दुर्गा और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की आराधना होगी. 9 दिनों तक देवी दुर्गा की पूजा और साधना बड़े ही भक्ति भाव से की जाएगी.
लोग घरों में घट स्थापना कर माता से आशीर्वाद लेकर नए साल का स्वागत करेंगे. बता दें कि नवरात्र की शुरुआत उत्तराभाद्रपद नक्षत्र तथा शुक्ल-ब्रह्म योग में होगी. श्रद्धालु मंदिरों और घरों में विशेष मंत्रों से पूरे विधि विधान से साधना करेंगे. इस चैत्र नवरात्रि की खास बात यह है कि 110 साल बाद नौका पर सवार होकर माता रानी आएगी.
घट स्थापना का शुभ मुहूर्त:
जानकारी के अनुसार घट स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:33 बजे से 7:40 बजे तक रहेगा. जयपुर समेत प्रदेशभर के सभी देवी के मंदिरों में उल्लास और उत्साह नजर आ रहा है.लगातार 9 दिनों तक दुर्गा सप्तशती के पाठ होंगे और राम मंदिरों में रामायण और रामचरितमानस के पाठ होंगे.