नई दिल्लीः आज से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. ऐसे में शुभ बेला में केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए है. इसके बाद से ही वहां भक्तों का सैलाब नजर आ रहा है. इस मौके पर केदारनाथ धाम को फूलों से सजाया गया है. केदारनाथ मंदिर को करीब 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी भी धाम के कपाट को खोले जाने पर वहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बहुत बड़ा उत्सव का दिन है. पीएम के नेतृत्व में केदारनाथ का नवनिर्माण हुआ है.
देर शाम तक 16 हजार से अधिक श्रद्धालु केदारपुरी पहुंच गए. इसके बाद आज विधि-विधान से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खुले है.
चारधाम यात्रा के लिए बुधवार तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीयन करा चुके है. केदारनाथ के लिए सर्वाधिक 7 लाख 60 हजार 254 श्रद्धालुओं का पंजीयन, यमुनोत्री के लिए 3 लाख 44 हजार 150, गंगोत्री के लिए 3 लाख 91 हजार 812, बदरीनाथ के लिए 6 लाख 58 हजार श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण कराया है. मंदिर समिति ने यात्रा के दौरान मोबाइल से रील न बनाने की अपील की है. 25 मई तक सभी राज्यों से VIP,VVIP को दर्शन के लिए न आने का अनुरोध किया गया है.
आपको बता दें कि आज सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए है. जबकि यमुनोत्री धाम के सुबह 10.29 बजे,गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे 12.25 बजे और बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे.