दक्षिण कोरिया-जापान दौरे से लौटने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनन्दन, कहा-मेरी ताकत आपके जैसे कार्यकर्ताओं की वजह से है

दक्षिण कोरिया-जापान दौरे से लौटने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनन्दन, कहा-मेरी ताकत आपके जैसे कार्यकर्ताओं की वजह से है

जयपुर: दक्षिण कोरिया-जापान दौरे से लौटने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया. प्रदेश भाजपा कार्यालय पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मेरी ताकत आपके जैसे कार्यकर्ताओं की वजह से है. हमने राजस्थान के विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. राज्य की जनता ने जो भरोसा कर अंतरात्मा से आशीर्वाद दिया है. तो हमारा जज्बे को ईश्वर भी साथ दे रहे है. राजस्थान में लंबे समय से हर बार अकाल पड़ता था. इस बार राजस्थान में अच्छी वर्षा हुई है. प्रदेश के लगभग 90% बांध फुल हो गए हैं. प्रदेश के सभी बांध भरने में ईश्वर की कृपा हुई.

'हमारे मुख्यमंत्री जी थकने वाले नहीं है':
इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपने संबो​धन में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी थकने वाले नहीं है. निवेशक को विश्वास है कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है. जिस उत्साह और उमंग के साथ सीएम विदेश दौरे से लौटे हैं. यही हमें ताकत देने का काम करता है. इसी उत्साहवर्धन से राजस्थान की पूरी दुनिया में छवि आपके जैसे कार्यकर्ताओं की वजह से है. राजस्थान में जिस भाव से राजस्थान की जनता ने सरकार को बनाया है. विश्वास दिलाता हूं आपके भाव के साथ राज्य को विकसित करने का काम किया जाएगा.

जयपुर लौटे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा:
विदेश दौरा पूरा कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर पहुंचे. दक्षिण कोरिया-जापान दौरे से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर लौटे. एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी सहित मंत्री परिषद के सदस्यों ने अगवानी की. सीएम का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट से लेकर भाजपा कार्यालय तक मौजूद हैं. सीएम भजनलाल के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. कोई पुष्पगुच्छ देकर तो कोई दुपट्टा पहनाकर सीएम का स्वागत करने को आतुर है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मुस्कुराते हुए सभी का हाथ जोड़ अभिवादन स्वीकार कर रहे है. एयरपोर्ट के बाहर बने स्वागत मंच पर मुख्यमंत्री को कार्यकर्ताओं ने गदा भेंट की.