जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां सीएम धोद तहसील की बोसाना ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन करेंगे. इसके बाद सीएम वहां से रवाना होकर 3 बजे नागौर के खिंयाला गांव में जाएंगे. सीएम के दौरे को लेकर दोनों जिलों में प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. सुरक्षा के इंतजाम सख्त कर दिए गए हैं.
इधर मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 3 जनवरी को नागौर जिले की जायल तहसील की खिंयाला ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का अवलोकन और निरीक्षण करेंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल बुधवार को सीकर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का अवलोकन करेंगे. इसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री बोसाना से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3:00 बजे नागौर जिले के खिंयाला पहुंचेंगे जहां पर वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का अवलोकन करेंगे. इसके पश्चात निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सांय 4 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.