मुख्यमंत्री भजनलाल का भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस का दो टूक संदेश, 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर लागू करने के दिए निर्देश

जयपुरः राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद सीएम भजनलाल की ब्यूरोक्रेट्स के साथ अहम बैठक हुई. इस दौरान मुख्य सचिव,सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में CM भजनलाल ने दो टूक संदेश दिए. 

भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस का दो टूक संदेश दिए. उन्होंने 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर लागू करने के निर्देश दिए. साथ ही संभावित विकास को देखते हुए 25 से 30 साल का विजन रख काम करने के निर्देश दिए. इसके अलावा अपराध पर लगाम लगाने के लिए भी एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए. 

सचिवालय कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक हुई. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में एक्शन प्लान और रोड मैप को लेकर चर्चा हुई. जहां पीएम मोदी की योजनाओं को बेहतर सर्विस डिलीवरी और मॉनिटरिंग के जरिए पहुंचाने का मूल मंत्र साथ ही BJP के संकल्प पत्र को लागू कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलाने संबंधी निर्देश दिए.