मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली भाजपा विधायक दल की बैठक, कहा-विधायक राज्य सरकार के 2 वर्ष के ऐतिहासिक कार्यों को सदन में रखें

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली भाजपा विधायक दल की बैठक, कहा-विधायक राज्य सरकार के 2 वर्ष के ऐतिहासिक कार्यों को सदन में रखें

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा विधायक दल की बैठक ली. मुख्यमंत्री आवास पर कल रात भाजपा विधायक दल की बैठक ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक राज्य सरकार के 2 वर्ष के ऐतिहासिक कार्यों को सदन में रखें. जनहित से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा करें. कांग्रेस के पास ‘पांच साल बनाम दो वर्ष’ का कोई जवाब नहीं. विधायकों के साथ फ्लोर मैनेजमेंट के संबंध में व्यापक चर्चा की. 

सदन के अंदर सक्रियता के साथ सरकार का पक्ष मजबूती से रखने के निर्देश दिए. राज्य सरकार अपना समावेशी और सर्वस्पर्शी बजट पेश करेगी. यह जन आकांक्षाओं का प्रतिबिंब होगा और प्रदेश के विकास को नई गति देगा. विधायकों से कहा कि 2 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को प्रमुखता से सदन में उठाएं. विधायक सदन के अंदर अधिक से अधिक समय तक उपस्थित रहें. विधानसभा के नियम-प्रक्रियाओं का समुचित अध्ययन करें. विभिन्न विषयों और मुद्दों पर सरकार का पक्ष मजबूती से रखें. मंत्री विपक्ष के सवालों का माकूल और करारा जवाब दें. 

बजट सत्र में सदन में सभी को उपस्थित रहने के निर्देश दिए. सदन में बिना विशेष कारण के अनुपस्थित होने को गंभीर माना जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विपक्ष को तर्कों के आधार पर जवाब दें. नए विधायकों को फिर से मुख्यमंत्री ने बड़ी नसीहत दी.  उन्होंने कहा कि आप वरिष्ठ विधायकों का सहयोग लें, बेवजह सदन में नहीं बोलें. बोलें तो सदन की नियम प्रक्रियाओं के लिहाज से बोले. भाजपा की उपलब्धियों को सदन के द्वारा जनता के सामने रखें.

सदन का सौहार्द बनाएं रखें. राजस्थान की जनता के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति को लाभ देना ही हमारा लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने नए बजट को लेकर भी  विधायकों को बड़ा इशारा करते हुए कहा कि आप सभी की राय-मशविरा के आधार पर ऐतिहासिक बजट इस बार आएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहे. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी,डॉ. प्रेमचंद बैरवा,संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग बैठक में मौजूद रहे.