जयपुर: राज्य सरकार के 2 साल बेमिसाल के तहत राज्यस्तरीय रोजगार मेला-2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में यदि कोई ढाबा खोलेगा, तब भी उसका स्वागत करूंगा. क्योंकि वह कई लोगों को रोजगार देगा. पिछले पांच साल में राजस्थान के युवा ने पीड़ा झेली. हम ग्रामीण टूरिस्ट को भी बढ़ा सकते हैं. दुबई से बेहतर रोजगार के लिए हमारा जैसलमेर-बाड़मेर है. पहली सीढ़ी ही मंजिल तक ले जाती है कोई काम छोटा नहीं होता. मुख्यमंत्री ने मारवाड़ की भी भूरी भूरी प्रशंसा की.
रोजगार मेला आगे से हर जिले में लगेगा:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आप चिंता नहीं करें राजस्थान सरकार आपके साथ है. रोजगार मेला आगे से हर जिले में लगेगा. जिले में ही रोजगार मिलेगा तो बूढ़े माता पिता की सेवा कर सकेगा. राइजिंग राजस्थान में हजारों युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.
निजी क्षेत्र में 2 लाख युवाओं को रोजगार दिया:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दो साल पहले युवा रोजगार के लिए तैयारी करता था और पेपर लीक हो जाता था. दो साल में 296 पेपर हुए और एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. निजी क्षेत्र में 2 लाख युवाओं को रोजगार दिया है. आप राजस्थान के सेवक के रूप में रोजगार पा रहे हैं. विदेश में युवा जोड़े से जाएगा तो बेहतर तरीके से काम कर सकेगा. राजस्थान में हम युवा पॉलिसी लेकर आ रहे हैं. युवाओं से किया आह्वान कि नौकरी लेने वाले ही नहीं देने वाले भी बनें.
रोजगार मेला आत्मनिर्भरता का द्वार:
कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि युवा रोजगार ढूंढने नहीं बल्कि भविष्य गढ़ने आए हैं. रोजगार मेला आत्मनिर्भरता का द्वार है. रोजगार मेले में अब तक एक लाख 12 हजार युवाओं को राजगार मिल चुका. दो साल में 200 से ज्यादा इम्तिहान हुए और एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. पहले सरकार का काम परिवार और पैसा था. युवा को नीति और नीयत को समझना होगा.