मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का झुंझुनूं दौरा, बोले- पेपर लीक का एक भी अपराधी नहीं बचेगा, युवाओं से धोखा करने वाले जाएंगे जेल

झुंझुनूंः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज झुंझुनूं दौरे पर है. इसी दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू के समर्थन में आयोजित हो रही नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आप लोगों ने अलग पहचान बनाई है. 

आप इस देश और प्रदेश के मालिक हो. देश को बर्बाद और भ्रष्टाचार में कांग्रेस ने धकेला. पीएम मोदी जी देश के लिए काम करते हैं. हम राजस्थान की जनता के लिए काम करते हैं. हमने संकल्प पत्र में जो वादा किया वो पूरा किया. कांग्रेस ने झूठ बोल कर सपने दिखाए. हम गरीब को गणेश मानकर पूजा करते है. 

युवाओं के लिए रोजगार उत्पन्न करा रहेः
आप हमारे काम देखिए और फिर परखिये. हम युवाओं के सपनों को देखते हुए कार्य कर रहे हैं. हम युवाओं के लिए रोजगार उत्पन्न करा रहे है. मोदी जी के नेतृत्व में राजस्थान विकसित बनेगा. हमने पहले ही दिन पेपर लीक मामले में कहा था. आज हम पेपर लीक के आरोपियों पर कार्रवाई कर रहे. पेपर लीक का एक भी अपराधी नहीं बचेगा. युवाओं से धोखा करने वाले सब जेल जाएंगे. 

2027 तक किसानों को दिन में ही मिलेगी बिजलीः
हमने अपने संकल्प पत्र में जो बजट का वादा किया था वह सभी विधानसभाओं को दिया है. हम कांग्रेस की तरह हम झूठे वादे नहीं करते. शेखावाटी की धरती को यमुना का पानी मिलता है तो सोना उगलेगी. किसानों से वायदे किये वो सब होगा. 2027 तक किसानों को दिन में ही बिजली मिलेगी. शेखावाटी के पानी को रोकने की किसी में ताकत नहीं है. 

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में राजेन्द्र भांबू ही काम करा सकते हैं. भाजपा के जीतने पर झुंझुनूं में चहुंमुखी विकास होगा. राहुल गांधी ने अमेरिका में बोला था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम आरक्षण खत्म कर देंगे. जो आरक्षण खत्म करें ऐसी सरकार को क्यों जिताना है.