मुख्यमंत्री गहलोत की होली और धुलण्डी पर शुभकामनाएं, कहा-यह त्यौहार जीवन में हर्ष एवं उल्लास का प्रतीक

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को होली एवं धुलण्डी के पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. गहलोत ने कहा कि यह त्यौहार जीवन में हर्ष एवं उल्लास का प्रतीक है. 

होली के विविध रंग अनेकता में एकता की हमारी संस्कृति के परिचायक हैं तथा इसे और मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं. रंगों और खुशियों से लबरेज यह पर्व हमें आपसी भाईचारे व प्रेम-सौहार्द को बढ़ाने की सीख देता है.

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे समरसता, सद्भाव और भाईचारे के साथ आगे बढ़ते हुए प्रदेश की उन्नति में भागीदार बनें. सामाजिक बुराईयों, विषमताओं, कुरीतियों और नकारात्मकता का दहन कर नई सोच, आचरण और उमंग के साथ होली का स्वागत करें.