VIDEO: मुख्यमंत्री गहलोत ने अंगदान महाभियान का किया शुभारंभ, कहा-अंगदान करना पुण्य का काम है

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंगदान महाभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर CM गहलोत ने कहा कि अंगदान करना पुण्य का काम है. CM गहलोत ने अंगदान के लिए मोहन से संवाद किया. सायरमल ने अपने बेटे के अंगदान किए. सायरमल के बेटे की हादसे में मौत हो गई थी. 2 किडनी व एक लीवर डोनेट किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने गलती से उस व्यक्ति का नाम उजागर कर दिया जिसके अंग लगा. CM गहलोत ने इसके लिए माफी मांगी. मुख्यमंत्री गहलोत ने अंगदान कर्ताओं से संवाद किया.

मुख्यमंत्री गहलोत ने अलवर की धोलीदेवी से बात की. धोलीदेवी का हार्ट का ट्रांसप्लांट हुआ है. धोलीदेवी ने कहा कि आगे भी आप CM रहे. इस पर CM गहलोत ने कहा कि कई बार सोचता हूं मुख्यमंत्री पद छोड़ना, लेकिन मुख्यमंत्री का पद मुझे नहीं छोड़ रहा. इस अवसर पर सीएम गहलोत ने कहा कि हम हर जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलेंगे. तीन जिलों में केंद्र की अनुमति नहीं मिली. उन तीनों जिलों में मेडिकल कॉलेज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. गहलोत ने अंगदान के लिए लोगों से अपील की. 

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि चिरंजीवी योजना में अब SC, ST, OBC किसी को भी 850 रुपए का प्रीमियम भी नहीं लगेगा. 8 लाख रुपए की आय तक वालों को लाभ मिलेगा. 
CM गहलोत ने शुभ्रा सिंह का भी सम्मान किया. CM गहलोत ने कहा कि समाज को डॉक्टर्स पर पूरा भरोसा करना चाहिए. डॉक्टर्स हड़ताल मत करो, बस यही मांग है. आप CMR के बाहर काली पट्टी बांध लो. मैं काली पट्टी से ही आपकी बात समझ जाऊंगा. बस भगवान के लिए आप हड़ताल मत करो. जितनी सुविधाएं मैं दे रहा हूं उतनी कोई नहीं दे सकता. डॉक्टर कुछ BJP माइंडेड होते हैं. कुछ कांग्रेस माइंडेड होते हैं. कुछ RSS से जुड़े रहते हैं. ये बात चुनाव के समय ध्यान रखना. लेकिन अभी डॉक्टर किसी को भड़काए नहीं स्ट्राइक के लिए.