जयपुर: मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया. बिड़ला सभागार में योजना का शुभारंभ समारोह आयोजित हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि योजनाएं लाकर हम कोई एहसान नहीं कर रहे. अब शहरों के साथ गांवों में भी 8 रुपए में भोजन मिलेगा. इंदिरा रसाई योजना में 25 रुपए की थाली 8 रुपए में मिल रही है. किसानों के साथ आम उपभोक्ता को बिजली फ्री दी जा रही. साथ ही बिजली बिल पर फ्यूल सरचार्ज,फिक्स चार्ज भी खत्म कर दिया. आज राजस्थान में कल्याणकारी योजनाओं के साथ सुशासन है. प्रदेश की आम और खास जनता सरकार की नीतियों से संतुष्ट और खुश है. उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भेज रहे. अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत बच्चों को कोचिंग करवाई जा रही. स्मार्ट मोबाइल फोन योजना के तहत महिलाओं को फ्री मोबाइल दे रहे. आज राजस्थान सरकार मात्र 500 रुपए में गैस सिलेंडर दे रही. आज आईटी का जमाना है,पूरी दुनिया में मुट्ठी में हो गई है. मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कहती है 76 साल में कोई विकास नहीं हुआ. पूर्व पीएम राजीव गांधी जी आईटी में क्षेत्र में क्रांति लेकर आए. कोरोना काल में राजस्थान सरकार ने शानदार काम किया. राजस्थान का भीलवाड़ा मॉडल पूरे देश में नजीर बन गया.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि फूड पैकेट से महंगाई में राहत के साथ जरूरतमंद की जरूरत पूरी होगी. 1.04 करोड़ परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ मिलेगा. NFSA योजना से जुड़े लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा. फूड पैकेट में एक लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल का पाउच, एक किलो आयोडीन नमक का पैकेट,एक किलो चीनी का पैकेट, एक किलो चना दाल का पैकेट,100 ग्राम धनिया पाउडर, 100 ग्राम मिर्च पाउडर पाउच,50 ग्राम हल्दी पाउडर को किया है शामिल है. एक फूड पैकेट पर 359 रुपए खर्च होंगे. मैं नए जिले बनने पर आप सभी को बधाई देता हूं. 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा देश में कहीं नहीं है. 10 लाख का दुर्घटना बीमा भी हमारी सरकार दे रही है.
आज पूरे देश में उत्सव का माहौल:
सीएम गहलोत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अन्नपूर्णा पैकेट योजना का शुभारंभ हो रहा है. आज पूरे देश में उत्सव का माहौल है. मैं चाहता हूं कि इसी तरह उत्सव का माहौल हर राज्य में रहे. यह हम कोई अहसान नहीं कर रहे हैं. यह महंगाई से राहत दिलाने का एक प्रयास है. मुझे खुशी है कि प्रदेश में 1 करोड़ 80 लाख लोगों ने योजनाओं में लाभ लिया. पहले 33 जिले थे अब 50 जिले हो गए हैं. सभी जिलों में अन्नपूर्णा पैकेट वितरित किए जा रहे हैं और मुझे आज बहुत खुशी है कि जो नए जिले बने हैं उनमें भी अलग से झंडारोहण हुआ है. आप सोच सकते हो कि कितनी बड़ी खुशी है. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने चार अधिकार दिए हैं. शिक्षा का अधिकार,सूचना का अधिकार,फूड सेफ्टी, हम सरकारी कर्मचारियों को ops दे रहे हैं. गिग वर्कर के लिए भी हम योजना ला रहे.
मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविर के माध्यम से लोगों को दी राहत :
मंत्री उदयलाल आंजना ने अपने संबोधन में कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने जब से तीसरी बार मुख्यमंत्री पद संभाला है. मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविर के माध्यम से लोगों को राहत दी है. 1 साल में 70,000 रुपए की राहत परिवार को दी जा रही है. अगर सरकार रिपीट नहीं हुई तो वो इस योजना को बंद कर देंगे. राहुल गांधी ने किसानों से 10 दिन में कर्ज माफ करने का वादा किया. सरकार ने 2 दिन में माफ कर दिया. उस आदमी को समय पर मत भूल जाना. आपको बहकाने वाले बहुत आएंगे.
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी काम करती है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. भारत में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. दोनों सरकारों का काम सिर्फ एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करना नहीं है. 15 अगस्त आजादी का दिन आज तो बहुत बड़ा पर्व है. 26 जनवरी हमारा डेमोक्रेसी का दिन. भगत सिंह, राजगुरु सहित हजारों लोगों ने खून की नदियां बहा दी जब जाकर हमें आजादी मिली है.
गुड गवर्नेंस क्या होती है:
सीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने संबोधन में कहा कि गुड गवर्नेंस क्या होती है. पिछली सरकार के 5 साल देख लीजिए और हमारी सरकार के 5 साल देख लीजिए. पिछली सरकार में हर वर्ग में आक्रोश था. हमारी सरकार ने 200 यूनिट फ्री बिजली की है. फ्यूल चार्ज खत्म कर दिया है. 500 रुपए में सिलेंडर दिलाने का काम किया है.आज एक हजार रुपए की पेंशन कर दी है. मुख्य सचिव उषा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक कल्याणकारी योजनाएं आ रही है. यह जनहित की योजना मुख्यमंत्री ला रहे हैं. मैं एक महिला हूं, गृहिणी हूं. मुझे पता है कि इस योजना की कितनी जरूरत है. इस योजना से 1 करोड़ 4 लाख परिवार जुड़ेंगे. इस योजना से आमजन को राहत मिलेगी. जिला और ब्लॉक लेवल पर भी यह वितरण कार्यक्रम चल रहा है.