लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर में जनसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 12.30 बजे कैराना में सीएम की जनसभा होगी. कैराना प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे. सहारनपुर के गंगोह में CM जनसभा को संबोधित करेंगे.
नवीन मंडी स्थल गंगोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे. दोपहर 1.45 बजे बड़गांव देवबंद में जनसभा होगी. दूसरी सभा बड़गांव के डीपीएस पब्लिक स्कूल में करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ BJP प्रत्याशी के लिए जनसभा करेंगे. 15 दिनों में मुख्यमंत्री का सहारनपुर में तीसरा दौरा आज है.
तो वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पीलीभीत का आज दौरा करेंगे. अखिलेश पूरनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12.30 बजे पीलीभीत में सपा की जनसभा होगी. अखिलेश यादव प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. आपको बता दें कि देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए घमासान जारी है. हर पार्टी के दिग्गज नेता हर राज्य में अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करते हुए नजर आ रहे है.