नई दिल्लीः भारत के साथ कारोबार में चीन ने रिकॉर्ड रचते हुए अमेरिका को पछाड़ दिया है. अमेरिका को पछाड़कर चीन भारत का नंबर 1 ट्रेडिंग पार्टनर बन गया है. इसके साथ ही भारत-चीन के बीच कारोबार में भी इजाफा हुआ है.
यूं तो भारत और इसके पड़ोसी देश चीन के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं और सीमा विवादों को लेकर अक्सर तनातनी होती रहती है लेकिन कारोबार के मामले में ऐसा नहीं है. भारत से जो एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का व्यापार हो रहा है उसमें सबसे आगे चीन ही खड़ा दिख रहा है.
भारत-चीन के बीच वित्त वर्ष 2023-24 में 118.4 अरब डॉलर का हुआ कारोबार है. वित्त वर्ष 2021-22 और 2022-23 के दौरान अमेरिका का टॉप ट्रेडिंग पार्टनर भारत था. पिछले वित्त वर्ष में भारत से चीन को एक्सपोर्ट में 8.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. भारत ने चीन को प्रमुख रूप से लौह अयस्क, सूती धागा/कपड़े/मेडअप, हथकरघा, मसाले, फल और सब्जियां, प्लास्टिक और लिनोलियम आदि एक्सपोर्ट किया.
अमेरिका को भारत के एक्सपोर्ट में 1.32 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. दूसरी ओर इंपोर्ट में भी 20 फीसदी गिरावट देखने को मिली.